नई दिल्ली । Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली में एयर इंडिया के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं, मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच मंगलवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के 4 घंटे से ज्यादा लेट होने पर तीखी बहस हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर से हवाई यातायात सवालों के घेरे में आ गया है।
स्वीडन में कराई गई आपात लैंडिंग
Air India Flight Emergency Landing: जानकारी के अनुसार, बुधवार को अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जिसके बाद एयर इंडिया फिलहाल दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है। विमान की आपात लैंडिंग होने से एक बार तो यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस विमान में 300 यात्रि सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं। इससे पहले 20 फरवरी को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते लंदन डायवर्ट कर दिया गया था।
विमान के इंजन से ऑयल लीक
Air India Flight Emergency Landing: जानकारी में सामने आया है कि एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण विमान की आपात लैंडिंग कराई गई है। इसके बाद अब विमान के इंजन के जांच की जा रही है। विमान की आपात लैंडिंग के समय स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर सुरक्षा के इंतेजाम करते हुए दमकल की गाड़ियों को भी तैनात किया गया था।