नई दिल्ली। कोरोना वायरस के केसेज बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यानी बुधवार को पांच हजार से ज्यादा नए केस मिले और 13 लोगों की मौत हुई। सरकारी आंकड़े के मुताबिक छह महीने के बाद 24 घंटे में मिले केसेज की संख्या पांच हजार से ज्यादा रही। गुरुवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 5,335 नए मामले मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 22 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे।
नए केसेज की संख्या बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसेज की संख्या भी बढ़ रही है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 25,587 हो गई है। यह नौ अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। नौ अक्टूबर को 25,488 एक्टिव केस थे। अभी देश में टेस्टिंग काफी कम है इसके बावजूद केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि संक्रमण की रोजाना की दर रेट 3.32 फीसदी पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में तो संक्रमण की दर 26 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के 31 दिनों में कोरोना के 31,902 केस सामने आए थे। इसके मुकाबले अप्रैल के पांच दिनों में ही 20,273 नए केस मिल चुके हैं। अगर औसत देखें तो मार्च में हर दिन एक हजार नए केस मिले थे, जबकि अप्रैल में हर दिन औसतन चार हजार मामले आ रहे हैं। अगर संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में सवा लाख के करीब नए केस मिलेंगे। आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर का अनुमान है कि मई में हर दिन 20 हजार केस आ सकते हैं।
बहरहाल, भारत में मिल रहे नए केसेज में करीब 60 फीसदी के सिर्फ पांच राज्यों में मिल रहे हैं। इनमें केरल सबसे आगे है। वहां करीब दो हजार नए केस मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और गुजरात का नंबर है। महाराष्ट्र में संक्रमण की दर छह फीसदी से ऊपर हो गई तो दिल्ली में यह 26.54 फीसदी हो गई है। हिमाचल प्रदेश में भी संक्रमण की रोजाना की दर आठ फीसदी से ऊपर हो गई है।