चंडीगढ़। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर गाज गिरी है। भ्रष्टाचार के मामले में दो मंत्रियों के पद गंवाने के बाद अब एक विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। राज्य में बठिंडा सीट से से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को निगरानी विभाग ने चार लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे और वहीं रिश्वत की लेन-देन हुई।
गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले विधायक के निजी सहायक रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने दोनों को जाल में फंसा कर गिरफ्तार कर लिया। पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत का पैसा और अनुदान फंसा हुआ था। इसे लेकर विधायक के पीए रेशम सिंह ने चार लाख की रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि विधायक के दबाव में पंचायत अधिकारी पैसा रिलीज नहीं कर रहा था।
बहरहाल, बताया जा रहा है कि विधायक के पीए ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली। उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पीए रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की। हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया। दोनों को सर्किट हाउस में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को सत्ता मिलने के 11 महीनों में दो मंत्री भ्रष्टाचार के केस में कुर्सी गंवा चुके हैं। पहले स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बरखास्त किया गया। उन पर ठेकेदार से काम के बदले कमीशन मांगने के आरोप लगे। इसके बाद दूसरे मंत्री फौजा सिंह सरारी का रिश्वत की सेटिंग का मामला सामने आया, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।