सासाराम। बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में एक मालगाड़ी (Goods Train) के 13 डब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना (Accident) में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक, बिहार के गया-दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलखंड के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन (Karabandiya Railway Station) के बीच एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि इनमें से पांच डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- http://भूकंप के झटकों से कांपी गुजरात की धरती, यहां लगे तीव्रता भरे झटकें
मालगाड़ी पलटने से डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर (Dedicated Freight Corridor) का अप और डाउन दोनों पर रेल परिचालन बाधित है। घटना की सूचना के बाद विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेल अधिकारियों का कहना है कि हमारी प्राथमिकता है कि ट्रैक को ठीक करके मालगाड़ी का परिचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि अप लाइन में परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है जबकि डाउन लाइन के परिचालन गुरुवार की शाम तक शुरू होने की संभावना है। (आईएएनएस)