ढाका। ढाका (Dhaka) में लोकप्रिय न्यूमार्केट के पास स्थित न्यू सुपरमार्केट (New Supermarket) में शनिवार को आग लग गई। अग्निशमन सेवा (Fire Service) की 28 गाड़ियां व बचाव दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। दमकल सेवा के उप सहायक निदेशक शाजहां सिकदर (Shajahan Sikdar) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आग की सूचना सुबह 5.40 बजे मिली। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें- http://मुंबई-पुणे हाईवे पर बस खाई में पलटी, 12 यात्रियों की मौत
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी में एक महीने के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है। 4 अप्रैल को, ढाका के बंगाबाजार थोक बाजार (Bangabazar Wholesale Market) में भीषण आग (Fire) लग गई, जो बांग्लादेश का सबसे बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) है। आग में करीब 7,000 दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिसे 75 घंटों के बाद बुझाया जा सका था। (आईएएनएस)