नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में आरोप तय होने के तीन दिन बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सर्वोच्च अदालत ने सीबीआई से मामले की स्थिति बताने को कहा है। अदालत ने ताजा स्थिति बताने के लिए चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई किसी और राज्य में ट्रांसफर करने से भी इनकार कर दिया है। सुनवाई के दौरान जब कहा गया कि पश्चिम बंगाल के लोग न्यायपालिका में भरोसा खो चुके हैं तो चीफ जस्टिस ने इस बात पर नाराजगी भी जताई।
बहरहाल, सुनवाई के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर एक वकील ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो इस टास्क फोर्स की रिपोर्ट की कॉपी केस से जुड़े सभी वकीलों, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे। इसके बाद सभी याचिकाकर्ता और राज्यों के मुख्य सचिव इस पर अपने सुझाव दें। इसके लिए कोर्ट ने तीन हफ्ते का समय दिया है। इससे पहले चार नवंबर को पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने रेप और और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। 11 नवंबर से मुकदमे की रोजाना सुनवाई होगी।