कोलकाता। सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते से आयकर विभाग द्वारा करोड़ों रुपए टैक्स के मद में निकालने के विवाद के बाद अब खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ममता बनर्जी की पार्टी के खाते से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त कर लिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एजेंसी की इस कार्रवाई से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के खाते से 10.29 करोड़ रुपए जब्त किए है। Mamta Banerjee
यह भी पढ़ें : भाजपा और कांग्रेस गठबंधन का अंतर
बताया गया है कि यह कार्रवाई 2014 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेताओं के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल की के भुगतान के सिलसिले में की गई है। आरोप है कि जिस कंपनी मेसर्स अलकेमिस्ट ग्रुप ने भुगतान किया था, उस पर 18 सौ करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। कंपनी के मालिक पूर्व राज्यसभा सदस्य कंवर दीप सिंह हैं। आरोप है कि ग्रुप ने दो अलग-अलग नाम से रियल एस्टेट की कंपनी में हजारों लोगों को प्लॉट, फ्लैट और घर देने का वादा कर उनसे करोड़ों रुपए इकट्ठा किए और उस रकम को अपनी दूसरी कंपनियों में निवेश कर दिया। Mamta Banerjee
यह भी पढ़ें : अरुण गोयल के इस्तीफे की क्या कहानी
इसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई ने इस मामले में कोलकाता और लखनऊ में एफआईआर दर्ज की थी। जांच में पता चला कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रचार के लिए जिन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था, उनका भुगतान अलकेमिस्ट कंपनी ने किया था।
ओपेनहाइमर सचमुच सिकंदर!
इन नेताओं में मुकुल रॉय, मुनमुन सेन, नुसरत जहां व कई अन्य भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अलकेमिस्ट कंपनी के पैसों पर हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने वाले नेताओं को पूछताछ के लिए भी तलब किया जा सकता है। Mamta Banerjee