Weather Update: देशभर में कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है. लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी है जहां बिल्कुल बारिश ना होकर गर्मी-उमस हो रही है. लेकिन एकबार फिर मानसूनी बारिश सताने वाली है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो देश में बारिश बारिश का दौर जारी था. मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार 21 अगस्त को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.(Weather Update)
राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है जो तीन दिनों तक जारी रहेगा. मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे राजस्थान ने इन नदियों पर बने बांधों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. सिक्किम के बालूतार में भारी भूस्खलन की चपेट में आकर NHPC के तीस्ता स्टेज 5 बांध पर 510 मेगावाट का पावर स्टेशन तबाह हो गया. इलाके में लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से कुछ दिन पहले ही इसे खाली करवा लिया गया था.
22 अगस्त को 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
अक्टूबर 2023 में एक हिमनद झील के फटने के बाद आई बाढ़ में पावर स्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा था. इसके बाद इसमें काम बंद कर दिया गया था. वही, मौसम विभाग ने त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग के मुताबिक, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड, पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्व राजस्थान, छत्तीसगढ़, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण-गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश भारी बारिश (7 सेमी) की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान के 4 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में मंगलवार को कई जगह तेज बारिश हुई. मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे राजस्थान इन नदियों पर बने बांधों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने आज भी 4 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है.