UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, और यह राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को लागू हो सकता है। सोमवार को UCC नियमावली को लेकर रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की आखिरी बैठक आयोजित की गई, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, सदस्य मनु गौड़, सुरेखा डंगवाल और अमित सिन्हा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली पर गहन चर्चा की गई और सभी बिंदुओं को विस्तार से देखा गया। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श के बाद, इसे अंतिम रूप दिया गया, जिससे राज्य में UCC लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
also read: चुनावी अखाड़े में दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
एक महीने में होंगी सभी औपचारिकताएं पूरी
रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी अगले एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की नियमावली सौंप देगी। इसके बाद, प्रदेश में UCC लागू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। तैयार की गई नियमावली का परीक्षण किया जाएगा और विधिक राय भी ली जाएगी। इन सभी प्रक्रियाओं को एक महीने के भीतर पूरा किया जाएगा, ताकि राज्य में UCC को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने की थी घोषणा
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की घोषणा की थी। हालांकि, पहले कमेटी का काम पूरा न होने के कारण यह समय पर लागू होता हुआ नहीं दिख रहा था। लेकिन अब रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी ने UCC के सभी प्रावधानों पर गहन विचार-मंथन कर लिया है और उसकी नियमावली तैयार हो चुकी है। यदि UCC 9 नवंबर को लागू होता है, तो उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहाँ यह कोड प्रभावी होगा, जो एक ऐतिहासिक कदम होगा।