राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

धामी नैनीताल में सोमवार को विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को नैनीताल विधानसभा (Nainital Assembly) की विभिन्न विकास योजनाओं (development plans) का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा हल्द्वानी में कृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव में भी प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री ऋषिकेश से सीधे नैनीताल स्थित कैलाखान हेलीपैड पहुंचेंगे तथा यहां से 1:15 बजे राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) पहुंचेंगे। इस बीच उनका 1.15 से 2.45 के बीच का समय आरक्षित रखा गया है। श्री गर्ब्याल ने बताया कि श्री धामी शाम तीन बजे वह मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और नैनीताल विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री चार बजे फ्लैट्स मैदान से भवाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में करेंगे। इससे पहले रात आठ बजे वह हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कृष्णा फाउंडेशन की ओर से आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 में प्रतिभाग करेंगे। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें