UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 10वीं की परीक्षा के नतीजे को घोषित कर दिए है। परिणाम (results) को आधिकारिक वेबासइट पर जारी किया गया है। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में प्राची निगम (Prachi Nigam) ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। प्रीची निगम ने 600 में से 591अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।
प्राची निगम (Prachi Nigam) सीतापुर जिले से आती हैं। जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board High School) की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाकर अपने रिजल्ट (results) को चेक कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम (results) को चेक कर सकते हैं।
UP Board 10वीं के परिणाम को चैक करे।
सबसे पहले परिणाम वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं: upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in
इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) परिणाम लिंक खोलें।
फिर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अब अपना यूपी बोर्ड परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।