राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी प्रशासन अलर्ट

महराजगंज। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती हुई है। आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। 15 अगस्त के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा (Somendra Meena) ने कहा स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पूरे जनपद की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही है। सभी संवेदनशील जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च हो रहे हैं, प्राथमिक उद्देश्य सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने पर है।

दरअसल, पड़ोसी मुल्क नेपाल (Nepal) से जुड़ी हुई सीमा खुली होने की वजह से यहां पर घुसपैठ की ज्यादा आशंका रहती है। जिसके कारण महराजगंज से लगे सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। नेपाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पगडंडी रास्तों पर सादे कपड़ों में जवान भी मौजूद हैं। सीमा के नजदीक के सभी थानों को अलर्ट (Alert) कर दिया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। भारत आने वाले सभी गाड़ियों और व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है और गहनता से जांच की जा रही है। बता दें बीते दिनों चार अप्रैल को सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था। इनमें से दो पाकिस्तान और एक जम्मू-कश्मीर का निवासी था। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी कोई चूक नहीं करना चाहती।

Also Read:

लॉन्ग कोविड जांच के लिए लैब में किया गया परीक्षण कारगर नहीं

क्या है वह चोट, जो नीरज चोपड़ा के ‘गोल्डन थ्रो’ में बनी बाधा?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें