लखीमपुर खीरी (उप्र)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में वन क्षेत्र से निकलकर खेत में घुसने के कुछ ही मिनटों बाद एक दो वर्षीय बाघ (Tiger) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। वन अधिकारियों को संदेह है कि बाघ को जहर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया। डीटीआर (Buffer) के उप निदेशक सुंदरेश (Sundaresh) ने कहा, शुरू में हमें लगा कि किसी ने जहर दिया है और हमने उसकी तलाश की, लेकिन उस जगह के पास कुछ मिला नहीं मिला, जहां बाघ की मौत हुई। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- http://खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में गिरफ्तार
उन्होंने कहा, शव की जांच के बाद पाया गया कि वह बीमार था और पेट में खाना नहीं था। साथ ही, एक नुकीली हड्डी (Pointed Bone) ने पेट में घाव कर दिया था। उसे सेप्टीसीमिया (Septicemia) हो गया और शायद इसी से उसकी मौत हो गई। विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सुंदरेश ने कहा, बाघ किशनपुर रेंज या मैलानी रेंज (Melanie Range) के जंगलों से आया था। (आईएएनएस)