Jhansi Medical College Accident: उत्तरप्रदेश के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है।
घटना रात करीब 10.30 बजे हुई। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के कारण आग लग गई, जिससे धमाका हुआ और देखते ही देखते आग पूरे वार्ड में फैल गई।
आग बुझाने के प्रयास में वार्ड ब्वॉय ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया, लेकिन वह 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था और काम नहीं कर सका।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने खिड़की तोड़कर पानी की बौछारों से आग बुझाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी बुलाया गया।
DM और SP ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
also read: Virat Kohli के साथ ये क्या हुआ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का बैंड बजना तय
लापरवाही या वाकई हादसा
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात करीब पौने ग्यारह बजे धुआं निकलता देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई, और स्थिति नियंत्रित करने में मुश्किलें आने लगीं।
धुएं और दरवाजे पर आग की लपटों के कारण नवजात बच्चों को तुरंत बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
दमकल गाड़ियों के देर से पहुंचने पर आग बुझाई गई और बचाव कार्य शुरू हुआ। इस भीषण हादसे में 10 नवजात बच्चों के शव बरामद हुए हैं।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरक्षित निकाले गए बच्चों का इलाज जारी है। मौके पर जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। सेना के दमकल वाहन और टीम ने भी बचाव कार्य में सहयोग दिया।
मेडिकल कॉलेज की बिजली एहतियातन काट दी गई है। अब तक 30 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
इधर, हादसे के बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हादसे की 3 जांच होगी। (Jhansi Medical College Accident)
पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरी- मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। घायलों के परिजन को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पीएम मोदी बोले- मन व्यथित है
हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की…
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024