Rahul Gandhi Hathras Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से मिलकर वहां से रवाना हो चुके हैं। हाथरस के बूलगढी गांव में सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनात किया गया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद वह हाथरस से निकल गए।
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि घटना के बाद यूपी सरकार की ओर से जो नौकरी का वादा, घर का वादा वो पूरा नहीं हुआ। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिली हुई है। उनका कहना है कि वे सुरक्षा की वजह से कैद हैं।
read more: मुसलमान को धिम्मी बनाकर रखेंगे या धर्मांतरित करेंगे या मारेंगे?
चार साल पुराना मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे के बाद चार साल बाद एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। 14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती से उसी के गांव के कुछ लोगों ने रेप किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
बीजेपी का राहुल गांधी पर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे की टाइमिंग को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 24 नवंबर को संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी। बीजेपी ने कहा कि चाहे संभल हो या हाथरस, वह (राहुल गांधी) सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए वहां जाते रहते हैं, किसी और वजह से नहीं।
read more: Sharad Pawar Birthday: शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे अजित पवार और साथ में पत्नी भी…