राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

काशी में राहुल पर बरसे पीएम मोदी

pm narendra Modi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर तीखा हमला किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 13 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रविदास मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बाद में जनसभा में राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा- कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं, अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा बदल रहे हैं। Pm Modi In Varanasi

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में थे। उन्होंने रोड शो किया था और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी। बाद में उन्होंने 20 फरवरी को अमेठी में कहा था- मैं वाराणसी गया और मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है। वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है। प्रधानमंत्री ने इसी बयान का हवाला दिया।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अमूल डेयरी प्लांट सहित 13 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अमूल प्लांट का दौरा किया और उसके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने सुबह बीएचयू में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद वे सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। Pm Modi In Varanasi

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और राहुल गांधी पर निशाना साधने के साथ साथ विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात 10 बजे विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे थे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 25 किलोमीटर का रोड शो किया। उन्होंने रात में ही मुख्यमंत्री के साथ कुछ विकास कार्यों का जायजा भी लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें