लखनऊ। मेरठ जिले के 24 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद फैसल चौधरी (Mohd Faisal Chowdhary) की उम्र राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उम्र से आधे से भी कम है, लेकिन उनकी शक्ल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से काफी मिलती-जुलती है, जिसके कारण उन्हें ‘छोटा गांधी’ की उपाधि और प्रसिद्धि मिली है।
इस वजह से लोग फैसल चौधरी के साथ सेल्फी भी लेते हैं और कई बार उन्हें इससे बचने के लिए अपना चेहरा छुपाना पड़ता है। राहुल गांधी से अपने चेहरे की समानता के बारे में बात करते हुए चौधरी ने कहा, ‘मुझे अपनी इस विशेषता का पता लगभग दो साल पहले चला, जब लोगों ने मुझसे कहा कि मेरा चेहरा काफी हद तक राहुल गांधी जैसा दिखता है और जब ज्यादा से ज्यादा लोग यह कहने लगे तो मैं भी इस पर विश्वास करने लगा।”
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी के साथ अपनी पहली आमने-सामने की मुलाकात को याद करते हुए मोहम्मद फैसल चौधरी ने कहा, यह मुलाकात 12 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी। राहुल जी ने मुझे देखकर मुस्कुराया, और बाद में मुझे अपने पास बुलाया और उन्होंने मुझसे बात की और मुझसे पूछा कि मैं कहाँ रहता हूँ, मैं क्या करता हूँ। उन्होंने बताया, ‘यह बातचीत लगभग पांच मिनट तक चली और मैंने राहुल गांधी जी के साथ अपनी एक तस्वीर खींची। उन्होंने मुझसे यह भी पूछा कि मैं कब से कांग्रेस से जुड़ा हूं।’
चौधरी ने यह भी बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और उनके पिता भी कांग्रेस से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा,‘ राहुल जी से मेरी मुलाकात मेरे जन्मदिन पर एक उपहार की तरह थी क्योंकि 22 जनवरी को हम 24 वर्ष के हो गये।’
मेरठ जिले की मवाना तहसील के रहने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता फैसल चौधरी सक्रिय राजनीति में कदम रखना चाहते हैं। चौधरी अपने पिता के निधन के कारण स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और वर्तमान में खेती में लगे हुए हैं।
अपने सोशल मीडिया मैसेंजर ऐप की डिस्प्ले पिक्चर के रूप में राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर बनाने पर अलग-अलग हलकों से प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, चौधरी ने कहा, मेरे दोस्त, परिवार के सदस्य और जिले (मेरठ के) में मुझे जानने वाले लोग बहुत खुश थे और वे मुझे बधाई देने के लिए फोन कर रहे थे। अभी तक, मैं इस लुक को बरकरार रखना चाहता हूं।
भूरे रंग की दाढ़ी वाले 24 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिलचस्प घटनाओं का वर्णन करते हुए कहा, कई बार, लोग मुझे पहचानने में भ्रमित होते हैं और अपनी शिकायतों और समस्याओं को व्यक्त करते हैं। हालांकि, कभी-कभी सेल्फी क्लिक करने के लिए इतने लोग मेरे पास आ जाते हैं कि भीड़ में बचने का रास्ता खोजने के लिए मुझे अपना चेहरा लगभग छुपाना पड़ता है।’
फैसल चौधरी उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा पर बागपत से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे और उन्होंने भी यात्रा के दौरान सफेद टी-शर्ट भी पहनी थी (राहुल गांधी की नकल करते हुए)। जब उनसे राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, टी-शर्ट मुद्दा नहीं होना चाहिए। बेरोजगारी और अन्य समस्याएं मुद्दा होना चाहिए। सर्दी के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनना काफी चर्चा में रहा है।
कांग्रेस की मेरठ इकाई के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा, मोहम्मद फैसल चौधरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं, क्योंकि वह राहुल गांधी जी से मिलते-जुलते हैं। उन्हें ‘छोटा राहुल गांधी’ भी कहा जाता है। (भाषा)