राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हत्या के प्रयास मामले में मुख्तार अंसारी बरी, पर रहेंगे जेल में

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर (Ghazipur) की सांसद/विधायक अदालत ने बुधवार को गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को हत्या के प्रयास के एक मामले में बरी कर दिया। यह मामला 2009 का है। मीर हसन (Mir Hassan) ने सोनू यादव (Sonu Yadav) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- http://छत्तीसगढ़ की गोबर पेंटिंग लिम्का बुक में दर्ज

पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी को साजिशकर्ता के रूप में नामित किया था। उस समय अंसारी पहले से ही जेल में बंद था। मुख्य आरोपी सोनू यादव को भी बरी कर दिया गया है। हालांकि, इस मामले में बरी होने के बावजूद मुख्तार जेल में ही रहेगा, क्योंकि उसके खिलाफ कई अन्य मामले लंबित हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें