Mahakumbh 2025: महाकुंभ के 22वें दिन सोमवार, तीन जनवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होने वाले अमृत स्नान से पहले मेला प्रशासन और राज्य सरकार ने अतिरिक्त बंदोबस्त किया है।
पिछले अमृत स्नान यानी मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मचने और अनेक लोगों की मौत के बाद यह पहला अमृत स्नान है।
अमृत स्नान से एक दिन पहले रविवार को ही बड़ी संख्या में लोगों का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। बताया गया है कि रविवार को एक करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया।
13 जनवरी से अब तक 34.57 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।(Mahakumbh 2025)
also read: 12 लाख तक कोई आयकर नहीं
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को देखते हुए बसंत पंचमी स्नान से पहले दो से चार फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है।
साथ ही सारे वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।(Mahakumbh 2025)
दो से चार फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां शहर के बाहर पार्किंग में खड़ी करने का निर्देश दिया गया है। पार्किंग से वे शटल बस से या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़ी और छोटी गाड़ियों की पार्किंग अलग कर दी गई है।
इसके अलावा प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक तरफ से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी।(Mahakumbh 2025)
सोमवार को बसंत पंचमी के अमृत स्नान से पहले रविवार को उत्तर प्रदेश एडीजी कानून व्यवस्था और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश वीआईपी घाट की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे।
उन्होंने बोट से संगम का निरीक्षण किया। वे पांटून पुल पर भी गए और मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों से बातचीत की।