लखनऊ। हाथरस के एक सत्संग में हुई भगदड़ का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सत्संग करने वाले ‘भोले बाबा’ के मुख्य सेवादार और भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को अलीगढ़ के सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मधुकर की पेशी के समय कोर्ट में मीडिया का जमावड़ा था। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ा कर बाहर ले गई।
मधुकर और उसके एक अन्य साथी संजीव यादव को अलीगढ़ जेल भेजा गया है। इससे पहले शनिवार को सुबह 11 बजे पुलिस ने मधुकर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। देव प्रकाश को शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने इस बारे में बताया- मधुकर फंड जुटाता था। कुछ समय पहले उससे राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था। अब जांच होगी कि पार्टियों ने फंडिंग तो नहीं की थी।
इस बीच हादसे के बाद शनिवार सुबह पहली बार ‘भोले बाबा’ सामने आया। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उसने कहा- हम दो जुलाई की भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हैं। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे। हालांकि पुलिस को अब भी पता नहीं है कि यह बाबा कहां हैं। पुलिस ने बाबा को आरोपी नहीं बनाया है लेकिन पूछताछ के लिए तलाश की जा रही है।