राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

NewYear और Chritmas का दोगुना मजा, शराब की दूकान के बंद होने का समय बदला

UP Wine Shop TimingImage Source: ABP News

UP Wine Shop Timing: नए साल मतलब जश्न का माहौल…नया साल पास आ रहा है। नए साल के जश्न में महज दो हफ्ते शेष हैं, और पार्टी करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई है।

यूपी के आबकारी विभाग ने दिसंबर के खास दिनों में शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया है।

आबकारी विभाग के निर्देशों के अनुसार, 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब और बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

सामान्य दिनों में जहां ये दुकानें रात 10 बजे बंद हो जाती थीं, वहीं इन तीन दिनों के लिए समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है।

दिसंबर महीने के तीन दिन अतिरिक्त एक घंटे शराब की दुकान खुली रहेगी. सुबह 10 बजे से रात 11 तक शराब और बीयर मिलेगी.

आबकारी विभाग ने जो तीन दिन तय किए हैं, उनमें 24, 25 और 31 दिसम्बर शामिल हैं। इन तीनों दिन शराब और बीयर की दुकानें रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी.

क्रिसमस के मौके पर 24 और 25 दिसंबर को रात 11 तक शराब की दुकानें खुलेंगी और नए वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को रात 11 तक शराब मिलेगी. यूपी के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने यह निर्देश जारी किया है.

also read: धुएं के बीच लाइब्रेरी में चक्कर खाकर गिरीं अदा शर्मा

शराब की दुकानों का समय बढ़ा

उत्तर प्रदेश में आमतौर पर शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं। लेकिन, नए साल और क्रिसमस के खास मौके को ध्यान में रखते हुए, शराब की दुकानों का समय बढ़ाकर रात 11 बजे तक कर दिया गया है।

आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने इस संबंध में 12 दिसंबर 2024 को एक आधिकारिक पत्र जारी किया, जिसे सभी जिलाधिकारियों (DM) और लाइसेंस प्राधिकरण को भेजा गया है।

जश्न का माहौल(UP Wine Shop Timing)

नए साल और क्रिसमस की पार्टी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन मौकों पर भारी संख्या में लोग होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित पार्टियों में हिस्सा लेते हैं।
समय में इस बढ़ोतरी से पार्टी करने वालों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
यह कदम विशेष रूप से दिसंबर के 24, 25 और 31 तारीखों के लिए उठाया गया है, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के अपने जश्न का आनंद ले सकें।

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

वहीं नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए लोग खूब शराब खरीदते हैं और अपने दोस्तों के साथ पीते हैं, जिससे आबकारी विभाग को भारी फायदा होता है.

बताया जा रहा है कि विभाग ने इसे ही ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानें देर तक खोलने का फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान हादसे भी बहुत होते हैं. लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं.

इसी वजह से इस दिन सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहती है. कृपया शराब पीकर किसी भी दिन गाड़ी ना चलाएं.

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *