पीलीभीत। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को ड्रमंड इंटर कॉलेज (Drummond Inter College) परिसर में आयोजित जनसभा में पीलीभीत से जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) और बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार (Chhatrapal Singh Gangwar) के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम युग के रूप में भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर है। हम सभी ने बदलते भारत को देखा है। Yogi Adityanath
बदलते भारत में सुरक्षा, सम्मान, विकास परियोजनाएं और गरीब कल्याण योजनाओं (Welfare Schemes) का कोई सानी ही नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक देव का जन्म जिस भूमि पर हुआ था, वह कभी अखंड भारत का हिस्सा था। कांग्रेस की कुटिल चालों से देश का विभाजन हुआ, लेकिन सिख भावना और भारत की आस्था का सम्मान करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण संभव हो पाया।
सीएम योगी ने चैत्र नवरात्रि और भारतीय नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) के चार साहिबजादों ने खुद को बलिदान कर दिया था। भारत के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले साहिबजादों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पीएम मोदी ने 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का अवसर दिया। यह आयोजन आज हर जगह हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पीलीभीत एक ओर कृषि के लिए जाना जाता है तो वहीं अपनी अद्भुत कला के लिए भी प्रसिद्ध है। गन्ना किसान यहां की मिठास को देश-प्रदेश और दुनिया में पहुंचाने का कार्य करते हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में संभव हो पाया कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान अब समय पर हो रहा है।
यह भी पढ़ें:
‘शक्ति’ के प्रताप से कांग्रेस के नेता अपने ही घरों में घिरे: मोहन यादव