राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अयोध्या में बोले सीएम योगी: संभल और बांग्लादेश की घटनाएं समान, सबका DNA एक

CM Yogi Statement on Sambhal violenceImage Source: UPtak

CM Yogi Statement on Sambhal violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश और संभल में हो रही घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया।

सीएम योगी ने कहा कि पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया, वही संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है।

दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का डीएनए एक है। सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या में बाबर के लोगों ने क्या किया था।

also read: Weight Loss Vegetables: जानिए सर्दियों में वजन घटाने वाली सबसे असरदार सब्जियां

संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए ताक में बैठे हैं।

उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे।

योगी ने सपा भी साधा निशाना(CM Yogi Statement on Sambhal violence)

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी करारा निशाना साधा और कहा कि लोहिया के आदर्शों पर बनी समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी में बदल चुकी है।

गुंडे-अपराधियों के बिना सपा की हालत पानी बिन तड़पती मछली वाली हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या एक बार फिर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से वैश्विक नगरी के रूप में नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है।

also read: महाराष्ट्र में सियासी इतिहास की तैयारी, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार संभालेंगे मुख्यमंत्री की कमान

इसी साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पांच सौ साल बाद भगवान राम फिर से मंदिर में विराजमान हुए हैं।

जो कोई भी भगवान राम और माता जानकी का सम्मान नहीं करता, चाहे वे आपके कितने भी प्रिय क्यों न हों, उन्हें दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए।

इसीलिए राम भक्तों ने 1990 में नारा दिया था, ‘जो राम का नहीं हमारे किसी काम का नहीं’। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजनीति में आदर्शों के प्रतीक माने जाते हैं।(CM Yogi Statement on Sambhal violence)

आज की राजनीति में सच्चा समाजवादी संपत्ति और संतान के मोह से मुक्त होता है। हालांकि, आज के समाजवादी परिवारवादी हो गए हैं।

also read: शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *