राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

तमिल अभिनेता विजय की पार्टी का पहला सम्मेलन

Image Source: ANI

चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपर सितारे विजय अपनी पार्टी बना कर राजनीति के मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अपनी पार्टी के पहले सम्मेलन में रविवार, 27 अक्टूबर को उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर बड़ा हमला बोला। विजय ने कहा कि एक परिवार राज्य को लूट रहा है। माना जा रहा है कि अन्ना डीएमके में विभाजन और कमजोर स्थिति की वजह से विजय ने डीएमके विरोधी राजनीति का दांव चला है।

बहरहाल, विजय की पार्टी तमिझगा वेत्री कझगम यानी टीवीके का पहला सम्मेलन तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में हुआ। इसमें पार्टी के प्रमुख और अभिनेता दलपति विजय ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा- राजनीति कोई सिने क्षेत्र नहीं, बल्कि एक युद्धक्षेत्र है। यह गंभीर होगा। अगर हम गंभीरता और थोड़ी हंसी के साथ इसे हाथ में लेने का फैसला करते हैं तो ही हम इस क्षेत्र में टिके रह सकते हैं और विरोधियों से निपट सकते हैं। हमें मैदान पर सावधान रहना होगा।

टीवीके प्रमुख विजय ने डीएमके को निशाना बनाते हुए कहा- तमिलनाडु में एक समूह एक ही गाना गा रहा है। यहां जो भी राजनीति के लिए आता है उसे एक खास रंग दे रहा है और लोगों को धोखा दे रहा है। द्रविड़ियन मॉडल के नाम पर वे भूमिगत सौदेबाजी कर रहे हैं  और लोगों को धोखा दे रहे हैं। यहां जनविरोधी सरकार है। गौरतलब है कि तमिल अभिनेता कमल हसन ने भी पार्टी बनाई थी लेकिन उनको खास कामयाबी नहीं मिली है, जबकि रजनीकांत ने राजनीति में पहला कदम रखते हुए उसे वापस ले लिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें