चेन्नई। राजस्थान के बाद अब तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। तमिलनाडु के निगरानी विभाग ने ईडी के एक अधिकारी को कथित तौर पर 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निगरानी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मदुरै ब्रांच ने 30 नवंबर की आधी रात को डिंडीगुल-मदुरै हाईवे पर ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि अंकित तिवारी पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में काम कर चुके हैं। तिवारी को एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नकद रुपए के साथ तिवारी के पास केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी पहचान पत्र भी मिला है। खबरों के मुताबिक डिंडिगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश बाबू को ईडी से बचाने के लिए तिवारी ने तीन करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 51 लाख रुपए में समझौता हुआ था। सुरेश बाबू ने 20 लाख रुपए की पहली किस्त एक नवंबर को दे दी थी। अंकित तिवारी ने दूसरी किस्त मांगी तो सुरेश बाबू ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इसकी सूचना दे दी, जिसने जाल बिछा कर तिवारी को पकड़ लिया।