बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एससी और एसटी समुदाय के लोगों को डराने की कोशिश की है, ताकि वे एक खास उम्मीदवार के लिए वोट न करें।
रविवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग और बेंगलुरू पुलिस के पास आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेताओं के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून और आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रमेश बाबू ने शिकायत में लिखा है कि कहा कि जिस पोस्ट की बात हो रही है, वह एक एनिमेटिड वीडियो था।
उन्होंने कहा है कि इस एनिमेटेड वीडियो में राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऐनिमेटिड किरदार दिखाए गए थे। इस क्लिप में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को एक घोंसले में अंडों की तरह दिखाया गया है और ऐसा बताया गया है कि राहुल गांधी मुस्लिम समुदाय नाम का एक बड़ा अंडा इस घोंसले में रख रहे हैं। वीडियो में ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि सारे फंड्स मुस्लिम समुदाय वाले अंडे से निकले चूजे को खिलाए जा रहे हैं, और यह चूजा बाद में एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को घोंसले से बाहर कर रहा है।