बेंगलुरू। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान को लेकर शनिवार को भाजपा ने कर्नाटक में एफआईआर दर्ज करवाई। बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन भाजपा नेताओं ने राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एससी, एसटी, ओबीसी और और सिख समुदाय को निशाना बनाकर बांटने वाली राजनीति की है। ऐसे में उनकी विभाजनकारी नीति की जांच होनी चाहिए। इससे पहले राहुल के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।
गौरतलब है कि राहुल ने अमेरिका दौरे के समय आरक्षण और सिख समुदाय को लेकर बयान दिया था। इसी के खिलाफ भाजपा नेता विरोध जता रहे हैं। दरअसल, 10 सितंबर को अमेरिका में राहुल ने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। राहुल से आरक्षण पर भी सवाल पूछा गया था। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।