बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु शहर के प्रसिद्ध जीटी मॉल (GT Mall) पर सरकार ने एक्शन ले लिया है। किसान को मॉल में प्रवेश न दिए जाने के मामले पर सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक किसान अपने बेटे के साथ जीटी मॉल (GT Mall) फिल्म देखने पहुंचा था। लेकिन बुजुर्ग किसान के धोती पहने होने के कारण उसे मॉल में एंट्री नहीं दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसान को वहां से वापस जाने के लिए कह दिया।
देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार हैरान करने वाला रहा। किसान के साथ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, और लोगों ने इसका काफी विरोध किया। इस मुद्दे को कर्नाटक विधानसभा सत्र (Assembly Session) में भी उठाया गया। कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश (Birthi Suresh) ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया। गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में उन्होंने कहा कि ”मैंने इस मामले में बेंगलुरु महानगर पालिका (Bengaluru Mahanagara Palike) को मॉल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने मॉल को सात दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को ‘वृक्षारोपण महाभियान’: सीएम योगी