CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की।
हालांकि, राजभवन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन इस बैठक के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की संभावनाएं प्रबल हैं।
राज्य सरकार में अभी मुख्यमंत्री समेत 24 मंत्री हैं, जबकि कोटे के अनुसार कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में नए चेहरों को शामिल करने और कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की तैयारी हो रही है।
इसके अलावा, उपचुनाव में बीजेपी की सफलता को देखते हुए संगठन में तेजी से बदलाव किए जाने की चर्चा भी है। राज्य की राजनीति में इस संभावित फेरबदल से नए समीकरण बन सकते हैं।
आज राजभवन, जयपुर में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहितकारी विषयों को लेकर उनके साथ सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/SIBZEt7wsB
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 2, 2024
also read: महाराष्ट्र के नए सीएम का फैसला कल, BJP नेता विजय रूपाणी ने कहा कि…
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
वर्षों बाद खींवसर विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, और ऐसे में इस क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने के लिए कृषिमंत्री पद देने की चर्चा तेज है।
खींवसर से रेवंतराम डांगा का नाम मंत्री पद के लिए उभर रहा है। उनके मंत्री बनने से पार्टी एक बड़ा संदेश दे सकती है।
झुंझुनूं में भी दशकों बाद बीजेपी की जीत हुई है, और यहां से राजेंद्र भाम्भू का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में है। भाम्भू को उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इसके अलावा, सलूम्बर सीट से जीत हासिल करने वाली शांता मीणा का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल है।
इन तीनों नेताओं को राज्य मंत्री के तौर पर शामिल करने की संभावना है, जिससे बीजेपी अपने क्षेत्रीय नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
इनका बदला सकता है विभाग
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, राज्यमंत्री केके विश्नोई के विभाग में बदलाव हो सकता है. इन मंत्रियों के काम को लेकर कई बार शिकायत भी जा चुकी है.