Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून सुस्त बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कहीं बारिश तो कहीं तो सुखा छाया हुआ है. बात करें राजधानी जयपुर की तो यहां लोग बारिश को तरस गए है. वहीं भीलवाड़ा, उदयपुर के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भी आज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हालांकि, बीते 24 घंटे में राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है. लेकिन सबसे ज्यादा बारिश रेगिस्तानी इलाके बायतू और पचपदरा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग मे आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रविवार को भारी बारिश की संभावनाएं देखते हुए ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है. जोधपुर और बीकानेर में भी आज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
सीजन में सबसे ज्यादा बारिश टोंक में
इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश टोंक में दर्ज की गई है. यहां एक जून से अब तक 547 MM बारिश दर्ज की गई है जबकि राजस्थान में पूरे मानसून सीजन में सामान्य बारिश का स्तर 417.46 MM है. 1 जून से अब तक राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इस अवधि में सामान्य बारिश का स्तर 138.77 MM है जबकि इस दौरान पूरे प्रदेश में 146.71 MM बारिश हुई है.
also reads: ओलंपिक या मौत का कुंआ…मेडल जीतने की राह में 2 खिलाड़ियों ने गंवाई जान