राजस्थान सरकार का पहला फुल बजट 10 जुलाई बुधवार को पेश हुआ. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में फुल बजट को पेश किया. वित्त मंत्री का भाषण शुरू हुआ तो जाहिर सी बात है विपक्ष की रोका-टोकी तो होनी ही थी. सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष का हल्लाबोल देखने को मिलता है. इस बार तो वैसे भी विपक्ष के पास नीट पेपर लीक का मुद्दा है. जैसे ही वित्त मंत्री दीया कुमारी का भाषण शुरू हुआ तो विपक्ष की रोका-टोकी हुई. इस पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने रोकते हुए कहा- चुप हो जाएं नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी. हमारे देश में बेटियों को लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है. नारी शक्ति सर्वोच्च होती है.और आज लक्ष्मी के रूप में दीया कुमारी ही राज्य के बजट की घोषणा कर रही थी तो इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विपक्ष को चुप कराते हुए लक्ष्मी के नाराज होने की बात कही थी.
सीएम का विपक्ष पर तंज
इससे पहले भी ऐसा ही कुछ वाक्या सुनने को मिला था. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जब पहला बजट पेश किया गया था..उस वक्त भी ऐसा ही वाक्या सुनने को मिला था. वित्त मंत्री दीया कुमारी जब बजट पढ़ रही थी तो विपक्ष का हंगामा देखने को मिला था. उस समय सीएम भजनलाल शर्मा विपक्ष को चुप कराते हुए बोले- एक महिला बजट पढ़ रही है तो आप सभी उसे सनिए..महिला को प्रोत्साहित करें..इस पर विपक्ष से टीकाराम जुली खड़े होते है और बोलते है कि आप महिला है ऐसा क्यों बोल रहे है..हमें महिला के बजट बढ़ने से कोई आपत्ति नहीं है और यह तो वित्त मंत्री है. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा फिर से बोलते है कि एक महिला वित्त मंत्री उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही है आप सभी इन्हें सुनिए. इसके बाद शांति धारीवाल भी बोलते है तो सीएम भजनलाल शर्मा जवाब में बोलते है एक महिला लेखा अनुदान पेश कर रही है यह सभी के लिए है. आप वरिष्ठ है आप हमें शिक्षा दे सकते है. सदन में पक्ष-विपक्ष कुछ नहीं होता. सदन की गरिमा बनाएं रखें, राज्य का बजट पेश किया जा रहा है, कृप्या सभी शांति बनाएं रखकरक इसे सुनने का प्रयास करें
खाटूश्यामजी मंदिर में 100 करोड़ की सौगात
आज के बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उसमें से सबसे बड़ी घोषणाएं थी कि दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर पिंकसिटी जयपुर में भी राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा. 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की घोषणा की गई. खाटूश्यामजी मंदिर में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनेगा. हरयालो राजस्थान मिशन शुरू करने की घोषणा की गई. झालाना में फोरेस्ट वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान खोलने की बड़ी सौगात दी गई. राजस्थान की यूनिवर्सिटी में अब कुलगुरू होंगे. आयुष्मान भारत योजना की तरह अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू की जाएगी. आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ पर रोप-वे का संचालन होगा.