राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

9 दिसंबर को पिंकसिटी जयपुर आएंगे पीएम मोदी,राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन

Rising Rajasthan Global SummitImage Source: NDTV Rajasthan

Rising Rajasthan Global Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे।

यह तीन दिवसीय समिट जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगी। समिट की तैयारियों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निरीक्षण किया।

सीएम के साथ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

सभी ने बस में सवार होकर सीएमओ से जेईसीसी तक का दौरा किया। जेएलएन मार्ग और टोंक रोड होते हुए जब वे जेईसीसी पहुंचे, तो समिट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

इस समिट को लेकर राज्य में उत्साह का माहौल है, और यह राजस्थान की प्रगति के लिए एक बड़ा मंच साबित होगी।

also read: Cricketer Death: सदमे में क्रिकेट जगत, 35 साल के क्रिकेटर ने अचानक मैच के दौरान तोड़ा दम

समिट से पहले सीएम का नया संकल्प

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 9,10 और 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा समिट को सफल बनाने के लिए अगले 10 दिनों तक रोज एक नया संकल्प लेंगे।

आज पहला संकल्प लेते हुए सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से
सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा।

सीएम शर्मा ने कहा- हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निवेशकों की पसंद बना हुआ है।

आज राजस्थान देश में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।

जेईसीसी से लेकर रास्ते की तैयारियों का जायजा(Rising Rajasthan Global Summit)

सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर 1:55 बजे बस में सवार होकर सीएमओ से रवाना हुए। उनका काफिला सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू मार्ग (जेएलएन) पर पहुंचा। यहां सीएम ने रास्ते में मेहमानों के स्वागत के लिए की जा रही साज-सज्जा और तीन दिन रहने वाले ट्रैफिक प्लान को समझा।

इसके बाद सीएम का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर भी सीएम ने मेहमानों के आने और उन्हें रिसीव करने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम का काफिला जेएलएन मार्ग से टोंक रोड पहुंचा।

टोंक रोड पर सीएम ने क्लोवर लीफ चौराहे पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फिर सीएम का काफिला टोंक रोड होते हुए जेईसीसी पहुंचा।

जेईसीसी में सीएम ने उद्घाटन समारोह के मंच, हॉल और अन्य सत्रों के स्थल का जायजा लिया। वापसी में सीएम जय महल पैलेस होटल पहुंचे। यहां पर मेहमानों के लिए कल्चरल नाइट का आयोजन होगा ।सीएम ने होटल पहुंचकर इसकी तैयारियों को भी देखा।

समिट होगी मील का पत्थर साबित

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट आयोजित कर रहे हैं। समिट में कई देशों से निवेशक आ रहे हैं। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं। (Rising Rajasthan Global Summit)

इन संभावनाओं को देखते हुए हर क्षेत्र में राजस्थान को आगे लाने के लिए संकल्प पत्र में हमने जो वादे किए थे। उन्हें पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश में कैसे ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। इसे लेकर हमारा पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी लगे हुए हैं।

हमारे मिनरल, स्टोन,पेट्रो केमिकल, चिकित्सा, शिक्षा, ऑटोमोबाइल हर क्षेत्र में निवेशक आ रहे हैं। उन्होंने कहा- राजस्थान के लिए राइजिंग राजस्थान ‘मील का पत्थर’ साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी निवेशक आएगा, उसका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें