जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सोमवार को विपक्ष के सदस्यों ने संलबूर में एक व्यक्ति की तलवार से हत्या कर देने के मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया और सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। शून्यकाल में विधायक जयकिशन पटेल ने स्थगन प्रस्ताव के तहत इस मामले को उठाया और कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार को 21 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया हैं जो बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में सरकार ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा एवं एक आश्रित को नौकरी दी थी जबकि इस मामले में सरकार ने भेदभाव किया है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विपक्ष के सदस्य भी खड़े हो गए और बोलने लगे। विपक्ष के सदस्य इस मामले को लेकर वेल की तरफ बढने लगे। जिस पर विधानसभा (Rajasthan Assembly) अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने टोका लेकिन विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। देवनानी ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से कहा कि संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल जवाब दे रहे हैं सभी सदस्य अपनी जगह पर जाये लेकिन विपक्ष के सदस्य वेल में डटे रहे और हंगामा जारी रहा। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के सदस्य जवाब सुनना नहीं चाहते हैं ये सदन में हंगामा मचाना चाहे रहे हैं।
विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
इस दौरान जाेगाराम पटेल जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन विपक्ष के सदस्य वेल में हंगामा करते रहने से वह वापस बैठ गए। इस दौरान हंगामे के बीच ही विधायक थावर चंद एवं पितराम सिंह काला ने स्थगन प्रस्ताव के तहत अपनी बात रखी लेकिन हंगामें के कारण कुछ सुनाई नहीं दिया। इस दौरान हंगामा कम नहीं होता देख जोगाराम पटेल फिर उठे और उन्होंने कहा कि इस माममले की जांच कराकर एक दो दिन में इस मामले की पूरी रिपोर्ट सदन को बता दी जायेगी। इसके बाद भी विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी रहा।
पर्ची के माध्यम से विधायक गणेशराम बंसल, आदूराम मेघवाल, रामसहाय वर्मा एवं , हरलाल सिंह सहारण ने पर्ची के माध्यम से अपनी बात रखी लेकिन हंगामें के कारण की बात भी स्पष्ट रुप से सुनाई नहीं दी गई। बाद में भोजन अवकाश के लिए एक बजे सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। दो बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरु होने पर विपक्ष के सदस्यों के फिर इसी मुद्दे पर अपना हंगामा जारी रखने पर सदन की कार्यवाही दो बजकर छह मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। दो बजकर 36 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर शुरु होते ही आधे घंटे के लिए तीन बजकर छह मिनट तक फिर स्थगित कर दी गई।
Read more: राजस्थान में घनघौर बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी