जयपुर। हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (Harishchandra Mathur Rajasthan State Institute of Public Administration) के महानिदेशक श्री हेमन्त गेरा (Hemant Gera) ने मंगलवार को संस्थान परिसर का निरीक्षण किया और वहाँ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व संस्थाओं के पदाधिकारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
महानिदेशक ने कहा कि हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का नाम प्रशिक्षण क्षेत्र में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यहां आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम व शिविरों को और अधिक उपयोगी बनाने का सामूहिक प्रयास करना चाहिए तथा निर्धारित प्रशिक्षण केलेण्डर के अनुरूप ही प्रशिक्षिण होने चाहिए।
इस दौरान उच्च व तकनीकि शिक्षा एवं आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, संयुक्त सचिव श्री मनीष गुप्ता, इण्डियन इन्स्टीट्यट ऑफ मैनेजमेंट ;प्प्डद्ध उदयपुर के निदेशक डॉ. अशोक बनर्जी भी साथ थे। इस मौके पर रीपा के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन श्री विष्णु गोयल, प्रबन्ध अध्ययन केन्द्र के पंजीयक श्री एन.आर. पारीक, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रिपुन्जय सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ. गुल फिरदोस ने रीपा के पटेल भवन का निरीक्षण कराया और वहां चल रहे राजस्थान शहरी विकास केन्द्र, की गतिविधियों के अतिरिक्त मॉर्डन क्लासरूम व अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।