कोटा। राजस्थान के कोटा में निर्माण के अंतिम दौर से गुजर रहे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट (Chambal river front) पर कई विश्व रिकॉर्ड भी बनने जा रहे हैं जिन्हे दर्ज करने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) की टीम भी जल्द कोटा आयेगी।
नगर विकास न्यास के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा में निर्मित चंबल रिवर फ़्रंट न केवल रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है बल्कि कई विश्व रिकॉर्ड भी यहां स्थापित किए है। रिवरफ्रंट का कार्य अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसके उद्घाटन की तारीख की घोषणा होने जा रही है। रिवरफ्रंट के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर शनिवार को हुई बैठक में रिवरफ्रंट से जुड़े सभी अभियंता एवं संवेदक मौजूद रहे। बैठक में रिवरफट के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर विकसित किए गए सभी घाट के साथ-साथ प्रत्येक पॉइंट की वर्चुअल समीक्षा कर विशेष निर्देश दिए गए।
सूत्रों ने बताया कि उम्मीद की जाती है कि 20 मई तक रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक के दौरान कहा गया कि प्रत्येक पॉइंट पर लाइटस, कलर कॉन्बिनेशन, रेलिंग, साउंड कैमरा इंस्टॉलेशन के साथ जन सुविधाओ के कार्यो को बेहतर हो। (वार्ता)