जयपुर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन (Rajasthan Agricultural Technology Mission) के तहत हस्त चलित, शक्ति चलित, ट्रैक्टर चलित, स्वचलित जैसे अन्य श्रेणी के कृषि यंत्रों के क्रय पर किसानों (farmers) को दिए जा रहे अनुदान से गत चार वर्ष में 43 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके है।
कृषि आयुक्त (Agriculture Commissioner) कानाराम (Kanaram) ने बताया कि राजस्थान कृषि तकनीक मिशन के तहत गत चार वर्षों में 43 हजार 396 किसानों को कृषि यंत्रों के क्रय पर 91 करोड़ 44 लाख रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा कृषि बजट (Agriculture budget) घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख किसानों को कृषि यंत्रों के क्रय पर 250 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत पावर टिलर्स, स्वचालित यंत्र, विशिष्टिकृत स्वचालित यंत्र जैसे अनेकों उपकरणों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र के क्रय पर राज्य सरकार द्वारा लागत राशि का 50 प्रतिशत तक का अनुदान देय है वहीं अन्य किसानों के लिए लागत का 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। (वार्ता)