Bhajanlal Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने ‘राइजिंग राजस्थान’ में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, “हमारा विकसित राजस्थान, हमारा उत्कृष्ट राजस्थान किस तरीके से बने उसकी कल्पना इस राइजिंग राजस्थान के अंदर की गई है। यहां बड़ी संख्या में निवेशक आए हुए हैं।
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले समय में राजस्थान में निवेश के क्षेत्र में तमाम संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे।
यहां हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं। मैं लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जो राजस्थान को अग्रणी राजस्थान बनाने में हमारे साथ सहयोगी हैं।
मुझे उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे। सीएम शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार एक साल पूरा कर रही है।
Also Read : उत्तराखंड की पहाड़ियों में अपना जन्मदिन मनाएंगे विद्युत जामवाल
सभी कैबिनेट सहयोगियों का समर्थन
सरकार को सभी कैबिनेट सहयोगियों का समर्थन मिला है। राजस्थान की जनता से हमने जो वादे किए थे, उसे पूरा करने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।
‘राइजिंग राजस्थान’ भी उसका एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास सरकार की प्रतिबद्धता है।
इससे पहले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है।
2014 से 2024 में 7 करोड़ पर्यटन के लिए आए
यह दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं।
राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। भारत में 2014 से 2024 के बीच 10 साल में सात करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं।
भारत ने पर्यटकों को ई-वीजा की सुविधा दी है। इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है। राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है।