Udaipur In Winters: उदयपुर जिसे ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है, न केवल अपनी झीलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की छुपी हुई प्राकृतिक सुंदरता और अनदेखी जगहें भी आपका दिल जीत लेंगी।
पिछोला झील, फतेह सागर और सिटी पैलेस जैसी मशहूर जगहों के अलावा उदयपुर के पास कई ऐसे स्थान हैं, जो शांति, प्रकृति, और अद्वितीय अनुभव की तलाश करने वालों के लिए आदर्श हैं।(Udaipur In Winters)
यहां की हरियाली, झरने, और सुरम्य वादियां इसे पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं।यह जगहें न केवल आपकी यात्रा को यादगार बनाएंगी, बल्कि आपको उदयपुर की नई और अनजानी खूबसूरती से भी रूबरू कराएंगी।
आज हम आपको उदयपुर की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो शायद आपके ट्रैवल लिस्ट में शामिल नहीं थीं, लेकिन अब आपको इन्हें जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
also read: Tamannaah Bhatia: एनिमल प्रिंट गाउन में तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर, अदाएं देख फिसला फैंस का दिल
पुरोहितों का तालाब
उदयपुर शहर में स्थित यह एक खूबसूरत जगह है. जहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आपको बता दें कि स्टार प्लस का मशहूर शो ‘दिया और बाती’ के लास्ट सीन की शूटिंग भी इसी जगह हुई थी.
प्री वेडिंग शूट के लिए यह जगह बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आप उदयपुर आ रहे हैं और फोटोशूट के शौकीन हैं तो इस जगह आ सकते हैं.
बाहुबली हिल्स
उदयपुर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर बाहुबली हिल्स मौजूद है. बड़ी लेक के पास यह खूबसूरत पहाड़ियां है जो इन दिनों काफी ज्यादा पसंद की जाती है ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन घूमने के लिए ऑप्शन है
वही यहां पर फोटो शूट के लिए भी कई लोग इस जगह पर देश और दुनिया से पहुंचते हैं.पहाड़ियों से गिरा हुआ यह स्थान अपने आप में प्रकृति को महसूस करता है.
अलसी गढ़ डेम
उदयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ डेम है. यहां पर छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच पानी के छोटे-छोटे तालाब आप देख पाएंगे.
वहीं, यहां पर हाथों से चलने वाली नावों का प्रयोग किया जाता है. जो यहां आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव देता है. यहां पर पहाड़ियों से कई छोटे-छोटे झरने भी गिरते रहते हैं जिससे आपको अनुभव होगा ही आप केरला में हैं.
जग मंदिर पैलेस
उदयपुर शहर की पिछोला झील के अंदर बना हुआ यह जग मंदिर पैलेस दुनिया के सबसे खूबसूरत जल महलों में से एक है.
अगर आप उदयपुर आ रहे हैं तो आपको यह जल महल जरूर देखना चाहिए. इस जल महल के लिए यह भी कहा जाता है कि ताजमहल बनाने का आईडिया शाहजहां को इस महल को देखकर आया था.