Jaipur Blast: 20 दिसंबर 2024 की सुबह जब पूरा शहर सर्दी के आगोश में अपने घर में था तब पिंकसिटी जयपुर में बम जैसा ब्लास्ट हुआ है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार 20 दिसंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में जब एक सीएनजी टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया।
टक्कर के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। यह घटना भांकरोटा इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद आग ने हाईवे किनारे बनी पाइप फैक्ट्री, पेट्रोल पंप के एक हिस्से और सड़क पर खड़े करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। जले हुए वाहनों से शवों को निकालने का काम जारी है।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
also read: भारत-पाक की टीमें तीसरे देश में ही खेलेंगी
स्लीपर बस भी चपेट में
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी।
आग लगते ही कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कई यात्री इस भयावह हादसे का शिकार हो गए।
घायल लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया और मानसिंह अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ, तो धमाका इतना जोरदार था कि लगा जैसे बम विस्फोट हुआ हो।
यह घटना न केवल यात्रियों बल्कि हाईवे पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी एक भयावह अनुभव थी। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है, जबकि हादसे की जांच अभी चल रही है।
फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए इस भयानक हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
हालांकि, आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि अब तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग की वजह से आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया है, जो कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा है।
घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है, और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली।
साथ ही चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह भी SMS अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डॉक्टर घायल लोगों के इलाज में पूरी तत्परता से जुटे हैं।