nayaindia Pakistani Drone पंजाब में मिले दो पाकिस्तानी ड्रोन
चंडीगढ

पंजाब में मिले दो पाकिस्तानी ड्रोन

ByNI Desk,
Share

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब में अलग-अलग तलाशी अभियानों के दौरान चीन में निर्मित दो पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) बरामद किये गये हैं। अमृतसर जिले के रत्तनखुर्द गांव से बीएसएफ ने एक ड्रोन बरामद किया है। दूसरा ड्रोन पंजाब पुलिस ने तरन तारन जिले के दल गांव से बरामद किया। दोनों ड्रोन चीन में बने डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल के हैं।

बीएएफ ने कहा कि उसकी सटीक खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई ने सीमा पार से पंजाब में ड्रोन भेजने के एक और प्रयास को विफल कर दिया। पंजाब की पाकिस्तान के साथ लगती 553 किलोमीटर की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ (BSF) पर है। पिछले साल उसने 107 ड्रोनों का पता लगाया और मार गिराया। साथ ही 442.395 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की। पंजाब फ्रंटियर की बीएसएफ की टुकड़ियों ने पिछले साल गलती से सीमा पार कर आने वाले 12 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजरों (Pakistani Rangers) को सौंप दिया था।

यह भी पढ़ें:

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत

Kalki 2898 AD में कमल हसन ने बताया कैसा है उनका किरदार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें