चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले गुरुवार को ओडिशा और पंजाब में रैली की। उनकी आखिरी रैली पंजाब के नवांशहर में हुई, जहां उन्होंने खटकड़ कलां गांव में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब की रैली में किसानों और जवानों का मुद्दा उठाया। राहुल ने फिर दोहराया कि उनकी सरकार बनी तो सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे। राहुल ने अडानी, अंबानी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सारे पोर्ट, एयरपोर्ट और सेना से जुड़े काम अडानी को सौंप दिए हैं।
किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा- मोदी ने तीन कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की। अब अग्निवीर योजना लाकर इन्होंने जवानों को मजदूर बना दिया है। तीन साल तक काम करवाएंगे फिर जूता मार भगा देंगे।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को रोक दिया है। जो छोटे बिजनेस वाले हैं, जो हाथ से काम करते हैं, उन्हें खत्म कर दिया है।राहुल ने यह भी दावा किया कि पंजाब से कांग्रेस ही नशा खत्म कर सकती हे, ये लोग नहीं कर सकते।
आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी ने कहा- रिजर्वेशन की बात कही जा रही है। बीजेपी के लोगों ने साफ कहा कि वह रिजर्वेशन खत्म कर देंगे। आरएसएस के चीफ ने भी साफ कहा है कि रिजर्वेशन से देश को नुकसान होता है। लेकिन हमारे मेनिफेस्टो में साफ लिखा है कि आज जो 50 प्रतिशत की लिमिट है, उसे हटा देंगे और उसे बढ़ा देंगे। उन्होंने कहा- हम सर्वे करवाएंगे, जो सच्चाई है, कितनी भागीदारी किसके पास है, वे हम जनता के सामने रख देंगे।
सेना में भर्ती योजना का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा- दो तरीकों के जवान होंगे, जो अमीर घर का बेटा है, उसे पेंशन मिलेगी, उसे कैंटीन मिलेगी, अगर अमीर का बेटा शहीद होता है तो उसे कंपनसेशन मिलेगा। उसे फुल ट्रेनिंग दी जाएगी। गरीब घर के बेटे को कहते हैं आपको छहमहीने की ट्रेनिंग देंगे। उसके बाद चाइना के आगे खड़ा कर देंगे। अगर शहीद हो गए तो आपको ना शहीद का दर्जा देंगे, ना कंपनसेशन देंगे और ना ही आपकी फैमिली की रक्षा करेंगे। ये सेना का देश का और देश भक्तों का अपमान है। जैसे ही हमारी सरकार आएगी अग्निवीर योजना को फाड़ कर फेंक देंगे।