चंडीगढ़। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे। सिद्धू ने विरोध को ‘सत्याग्रह’ करार देते हुए एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि वह दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- http://महाराष्ट्र इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या हुई आठ
डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर कुछ शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। जहां पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है, वहीं दूसरी एफआईआर यौन उत्पीड़न से संबंधित है। (आईएएनएस)