चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के पवित्र शहर अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) में एक रेस्तरां में विस्फोट (Explosion) हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं बल्कि एक हादसा था। दरबार साहिब के पास व्यस्त हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार रात धमाका हुआ जिसके बाद दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इसे आतंकी विस्फोट माना। पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- http://मोहम्मद सिराज की फिल साल्ट से हुई तीखी नोकझोंक
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट संभवत: एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह (Mehtab Singh) ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। आसपास की इमारतों की खिड़कियों के केवल शीशे टूट गए और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। (आईएएनएस)