चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने फाजिल्का जिले में 36.9 किलोग्राम वजन की हेरोइन (Heroin) के 35 पैकेट के साथ चार कथित तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार लोगों की पहचान तरनतारन जिले के रहने वाले मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh), जसपाल सिंह (Jaspal Singh), सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh)और दयालविंदर सिंह (Dalwinder Singh) के रूप में हुई है। पुलिस ने दो कारें भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल राजस्थान से नशे की खेप की तस्करी में किया जाता था। डीजीपी ने कहा कि राजस्थान से पंजाब में भारी मात्रा में हेरोइन की खेप आने की सूचना के बाद पुलिस ने लालो वाली गांव इलाके में एक अभियान चलाया, जहां चार व्यक्ति किसी का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- http://फिरोज खान के सामने न्यूड हुई थी सेलिना जेटली
पुलिस टीम को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। डीजीपी ने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24.295 किलोग्राम वजनी हेरोइन के 23 पैकेट बरामद किए, जिन्हें कार की खिड़कियों के बाड़े में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य स्थान से 12 पैकेट हेरोइन का एक और हिस्सा बरामद किया गया, जिसका वजन 12.620 किलोग्राम था। फिरोजपुर (Firozpur) रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रंजीत सिंह ढिल्लों (Ranjit Singh Dhillon) ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी राजस्थान से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे, जिसे ड्रोन के जरिए सीमा पार से गिराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीत कौर सिद्धू (Avneet Kaur Sidhu) ने कहा कि इस मॉड्यूल में शामिल और लोगों एवं खेप के पंजाब स्थित रिसीवर का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। (आईएएनएस)