चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव जीती भाजपा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। घटना चंडीगढ़ हवाईअड्डे की है। खबर सामने आने के बाद कंगना ने खुद वीडियो बना कर इसकी जानकारी दी और कहा कि महिला चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा और साथ ही गालियां भी दीं। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
इस घटनाक्रम पर कुलविंदर का बयान भी सामने आ चुका है। उसने कहा है कि वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कह रही हैं- कंगना ने कहा था कि एक एक सौ रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी। महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की उड़ान से दिल्ली रवाना हो रही थीं। तभी सुरक्षा जांच के दौरान महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। घटना गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। शिकायत दर्ज कराने के बाद कंगना दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
कंगना रनौत ने घटना के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।