भुवनेश्वर। पिछली लोकसभा में हर मसले पर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाली बीजू जनता दल का रुख बदल गया है। ओडिशा में विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक ने भाजपा विरोध का रुख अख्तियार किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में वक्फ बोर्ड विधेय़क का विरोध करेगी। बीजद की ही तरह सरकार से बाहर रह कर सरकार का समर्थन करने वाली वाईएसआर कांग्रेस ने भी वक्फ बोर्ड विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है।
नवीन पटनायक ने गुरुवार को अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक में कहा कि अल्पसंख्यकों के मन में एक किस्म की असुरक्षा का भाव आ गया है। पार्टी मुख्यालय शंख भवन में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से लगातार मिलते रहते हैं। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि संसद में पेश किए वक्फ बोर्ड विधेयक का उनकी पार्टी विरोध करेगी। गौरतलब है कि संसद में पेश करने के बाद सरकार ने इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के पास भेज दिया है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी की तीन बैठकें हो चुकी हैं।