राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी जारी

Image Source: ANI

इम्फाल। मणिपुर में हिंसा थम गई है लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है और तनाव बना हुआ है। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को पांच जिलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा पर लगी पाबंदी को हटा दिया। हालांकि मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध 15 सितंबर तक जारी रहेगा। मणिपुर में अचानक बढ़ी हिंसक घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने 10 सितंबर को पांच दिन के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई थी। इम्फाल पूर्वी और पश्चिमी दोनों जिलों में कर्फ्यू भी लगाई गई थी ताकि शांति बहाल हो सके।

बहरहाल, सितंबर महीने की शुरुआत में पहले ही दिन ड्रोन से हमला हुआ। एक और तीन सितंबर को ड्रोन से और उसके बाद रॉकेट बम से हमला हुआ। फिर कुकी और मैती समूहों के बीच आमने सामने फायरिंग भी हुई। इन घटनाओं में कुल आठ लोग मारे गए। उसके बाद मैती समुदाय के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मैती समुह के छात्रों ने राजभवन पर पत्थरबाजी की और सीआरपीएफ पर हमला किया। उन्होंने केंद्रीय बलों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए उनसे राज्य छोड़कर जाने की मांग की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *