G20:- भारत की अध्यक्षता में जी-20 स्वास्थ्य ट्रैक एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए जी-20 के तीसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक आज सुबह हैदराबाद में शुरू होगी। 3-दिवसीय बैठक तीन प्राथमिकताओं पर केंद्रित होगी, जिसमें स्वास्थ्य आपात स्थिति की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया, सस्ती चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच और उपलब्धता और डिजिटल स्वास्थ्य भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बैठक में विकासशील देशों की चुनौतियों को उजागर किया जाएगा और इसके समाधान पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत ने तीन प्रस्तावित प्राथमिकताओं के लिए सैद्धांतिक रूप से समझौता किया है और वह एक त्वरित, आपस में जुडी हुई वैश्विक स्वास्थ्य संरचना का निर्माण करना चाहता है। उन्होंने कहा, भारत की जी-20 अध्यक्षता, विकासशील देशों की चिंताओं को सामने लाने का एक अनूठा अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा, भारत को-विन और वैक्सीन मैत्री जैसी अपनी पहलों के अनुभव और टेलीमेडिसिन के माध्यम से कैसे तकनीक अंतिम छोर तक पहुंचने में मददगार साबित हो रही है, यह अनुभव साझा करेगा।
जी-20 तीसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में लगभग 180 सदस्य, 10 आमंत्रित और 22 अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे। इसके अलावा, बैठक से अलग होने वाले कार्यक्रमों में शोध, विकास और नवाचार पर जोर दिया जाएगा। जी-20 प्रतिनिधि हैदराबाद स्थित जीनोम वैली का दौरा करेंगे और अनुसंधान, विकास और औषधि निर्माण के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि की जानकारी लेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इससे पहले कल वैक्सीन अनुसंधान और विकास तथा भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया पर सहमति बनाने को लेकर वैश्विक वैक्सीन अनुसंधान सहयोग कार्यशाला को संबोधित किया था। यह कार्यक्रम तीसरे जी-20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक के अवसर पर आयोजित किया गया था।