Lok Sabha :- लोकसभा में ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (टीआरएस) पार्टी को अब ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) के नाम से जाना जायेगा। सक्षम प्राधिकार ने नाम बदलने के टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के आग्रह और भारत निर्वाचन आयोग के 15 मई 2023 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुरूप सक्षम प्राधिकार (लोकसभा सचिवालय के) ने 13 जून 2023 के आदेश के माध्यम से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के रूप में बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी। उन्होंने बताया कि इसके अनुरूप अब लोकसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति को ‘भारत राष्ट्र समिति’ के नाम से जाना जायेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना के तहत पिछले वर्ष तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम भारत राष्ट्र समिति करने की घोषणा की थी। (भाषा)