Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections) से एक दिन पहले मुंबई में वोटर्स को लुभाने के लिए पैसा बांटे जाने का आरोप लगाया गया है।
बीजेपी नेता वनोद तावड़े पर वोटिंग से एक दिन पहले नोट बांटने का आरोप लगा है। इसे लेकर वहां माहौल गर्म हो गया और बहुजन विकास अघाड़ी (Bahujan Vikas Aghadi) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
उन्होंने बीजेपी नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। हालांकि विनोद तावड़े ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार कर दिया है।
also read: दिल्ली में बने Himachal Bhawan को हाई कोर्ट ने दिया कुर्क करने का आदेश, जानें वजह
वोटिंग से पहले पैसे बांटने का आरोप
इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पार्टी ने कहा है कि तावड़े चुनाव की योजना को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर पैसे बांटने का आरोप है तो चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए। (Maharashtra Assembly Elections)
बीजेपी का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बीवीए (Bahujan Vikas Aghadi) का इसे एक स्टंट बताया है।
इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीवीए (BVA) कार्यकर्ता हाथों में नोटों के पैकेट लिए दिखाई दे रहे हैं।
सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी
वह जमकर हंगामा कर रहे हैं और पैकेट में रखे नोटों को कैमरे में दिखा रहे हैं। इस दौरान कई नोट नीचे भी गिर जाते हैं। नीचे बीजेपी नेता विनोद तावड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीवीए कार्यकर्ता बीजेपी नेता विनोद तावड़े को घेरे हुए हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
विपक्ष मामले को लेकर बीजेपी को घेरने में लगा है। बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर कल वोटिंग होने वाली है।